Posts

Showing posts with the label techfact

अब लम्बें समय तक यूजर के डेटा स्टोर नही करेगा गूगल

Image
अब लम्बें समय तक यूजर के डेटा स्टोर नही करेगा गूगल अब लम्बें समय तक यूजर के डेटा स्टोर नही करेगा गूगल एक सीमित समय के पश्चात ख़ुद-ब- ख़ुद मिटा दिये जायेंगे सर्च और यूट्यूब की हिस्ट्री ।  एक रिपोर्ट के अनुसार अब गूगल सर्च हिस्ट्री को 18 महीने वह यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री 36 महीने बाद अपने आप मिट जाएगा सही डिटेल्स । गूगल अपने अभी उपयोगकर्ता के द्वारा सर्च किये जानकारी को इकट्ठा करता है और उसी के अनुरूप जानकारी उपयोगकर्ता को दिखाता है साथ साथ उसी से संबंधित ads भी दिखाता है। ◆ गूगल पर आरोप है कि वह सर्च हिस्ट्री का गलत उपयोग किया है। ◆ मंगलवार को जर्मन अदालत ने फेसबुक की डेटा संग्रहण पर रोक लगाए। सर्चिंग की निगरानी को लेकर गूगल पर आरोप है ● वॉल्ट स्ट्रीट जनरल  अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल search रिकॉर्ड गलत उपयोग करता है । ●मंगलवार को जर्मन अदालत ने फेसबुक की डेटा संग्रहण पर रोक लगाए। 2019 को ऑटो- डिलीट- कंट्रोल  गूगल ने 2019 को ऑटो डिलीट कंट्रोल भी शुरू किया था जिसमें उपयोगकर्ता अपने मर्ज़ी से समय के अनुसार अपने सर्च रिकॉर्ड को कट - छट कर सकता है । यूट...