ऑनलाइन परीक्षा में लॉगिन कैसे करें(घर मे रहकर ऐसे करे login)
ऑनलाइन परीक्षा में लॉगिन कैसे करें......
ऑनलाइन परीक्षा के लिए लोगिन में कोई परेशानी न हो उसके लिए यह पोस्ट एकदम सावधानी से लिखा जा रहा है । कृपया इसे ध्यान से पढ़े जिससे आपके सारे उलझनों का निराकरण हो जाएगा ।।
Login कैसे करे...
आप सभी को विश्वद्यालय के ओर से पके मोबाइल में एक sms किया गया है उसके आपके यूजरनाम और पासवर्ड दिया गया है । और साथ में एक link दिया गया है
http://aisect.certificationexam.in 👈👈👈उसमें आप
क्लिक करके आप सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में लोगिन window में पहुँच जाएंगे।।
और अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप में परीक्षा दिला रहे हो तो आप अपनी ब्राऊज़र (google chrome, mozila, इंटरनेट एक्सप्लोरर) में जाके
http://aisect.certificationexam.in 👈👈
पर जाये जिसे आपको लॉगिन window खुल जायेगा ।।
👇👇👇
Step :- 1) फिर अपने मोबाइल फ़ोन के sms बॉक्स में आयें उसमे दिए गया यूजरनाम को यहाँ दिए यूजरनाम वाली बॉक्स में लिखे ।👇👇👇
यहाँ लिखे :- m2059677965664 यहाँ पर ध्यान दे m की बड़ी या छोटी अक्षर में है।
Step :- 2) फिर अपने मोबाइल फ़ोन के sms बॉक्स में आयें उसमे दिए गया पासवर्ड को यहाँ दिए पासवर्ड वाली बॉक्स में लिखे ।👇👇👇
फिर login ऑप्शन में क्लिक करें।
अगर आपके द्वारा डाले गए यूजरनाम और पासवर्ड गलत होता है तो एक नई window आएगा ।
Step :- 3)
लोगिन होने के पश्चात एक नई विंडो आएगा यहाँ पर आपको अपना नाम और अपने विषय को चेक करना है कि सही है कि नही। और फिर विषय जैसे diploma in computer application पर क्लिक करे।
Step :- 4)
अपने नाम और विषय सही होने पर आपको अपने विषय पर क्लिक करना है और फिर यहाँ विषय कोड डाले।
Step :- 5) विषय कोड डालकर start attempt पर क्लीक करें ।
Step:- 6) फिर आप सभी की परीक्षा शुरू हो जाएगा,
जिसमे 70 प्रश्न मिलेगा सभी के विकल्प पर क्लिक करे आप प्रश्न अच्छे से पढ़ें और सभी प्रश्नों का उत्तर दे।
सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद finish attempt पर क्लिक करे।
और अगर आपका समय बच जाता है और आप लोंगो को लगता है कि आपके द्वारा बनाया गया प्रश्न में कुछ त्रुटि है तो उसे आप फिर से सुधार सकते है।
Step:- 7) आप लोंगो को लगता है कि आपके द्वारा बनाया गया प्रश्न में कुछ त्रुटि है तो उसे आप फिर से सुधार सकते है।
उसके लिए re-attempt पर क्लिक करके सुधार सकते है ।
Submit करने के बाद
Step :-9) यहाँ सबमिट करने के बाद आप को एक लाल रंग रेफरेन्स नम्बर आएगा उसका अगर आप मोबाइल में परीक्षा दिला रहे है तो स्क्रीनशॉट लेके रखे जब तक आपका रिजल्ट नही आ जाता है क्योंकि कई बार यूनिवर्सिटी डेटा मिसिंग करके आपका रिजल्ट रोक देता है , तो आप वहाँ पर इस रेफेरेंस नंबर को दिखा कर यूनिवर्सिटी को एप्पलीकेशन दे सकते हो कि मैंने परीक्षा दिलाया है करके।
रेफरेन्स नम्बर लिखने के पश्चात,
यह सब स्टेप का पालन करते हुए आप अपने घर मे रहते हुए परीक्षा दिला सकते है कुछ समझ नही आये तो कमेंट करें।।
धन्यवाद....
Comments
Post a Comment