Google के इस ऐप Google के ऐप ने दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले डेटा को डाउनलोड किया था️️️️️️️️️️️️,Google's app Google's app downloaded data with the world's largest population

Google से हम कोई परिचित होगा। साथ ही Google ओन्ड स्ट्रीमिंग ऐप Youtube के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में जितनी कुल आबादी है, उससे कहीं ज्यादा बार Youtube को डाउनलोड किया गया है। यह आंकड़ा Google Play Store से डाउनलोड किये गये Youtube का आंकड़ा है। अगर इस आंकड़े में iOS और अन्य प्लेटफॉर्म के आंकड़ों को शामिल कर लें, तो Youtube डाउनलोडिंग का आंकड़ा कहीं ज्यादा हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक Google के स्ट्रीमिंग ऐप Youtube को Google Play store से करीब 10 बिलियन यानी 1000 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, जो कि दुनिया की कुल आबादी से करीब 217 करोड़ ज्यादा है। बता दें कि मौजूदा वक्त में दुनिया की कुल आबादी करीब 7.88 बिलियन (788 करोड़) है।

टॉप-5 डाउनलोडिंग ऐप


दुनिया के टॉप-5 डाउनलोडिंग ऐप की बात करें, तो इसमें सबसे पहले नंबर पर Youtube का नाम सामने आता है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook दूसरे पायदान पर रहा। Facebook को Play Store पर करीब 7 बिलियन यानी 700 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। जबकि Facebook ओन्ड WhatsApp कुल 6 बिलियन यानी 600 करोड़ डाउनलोडिंग के साथ तीसरे पायदान पर रहा। Facebook के अन्य प्रोडक्ट Facebook Messenger को 5 बिलियन यानी 500 करोड़ डाउनलोड्स मिले हैं। इसी के साथ पांचवे पायदान पर Facebook ओन्ड Instagram की कुल डाउनलोडिंग बिलियन करीब 300 करोड़ रही।


Comments

Popular posts from this blog

YouTube is also making short video platform

IOS-14 what about new features

Beware, 17 apps are stealing your personal information from Google Play Store