Google and all Google product & services.
यह मेरा प्रथम tech news हैं और मैं google के बारे मे आपको छोटा छोटा जानकारी देते जा रहा हूँ, कोई गलती हो तो माफ करियेगा शुक्रिया...
गूगल अपने सारे प्रोडक्ट को फ्री रखा है जिसे उसको सभी लोग फ्री में उपयोग कर सके।।
1) Google search
गूगल सर्च इंजन जो आपकी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में आपकी मदद करता है, सभी प्रकार की जानकारी जैसे history, geography,maths, science, medical services,news,book, अंतरिक्ष विज्ञान , और आप जो सोच सको वो सभी जानकारी गूगल के पास उपलब्ध है।
गूगल को 1998 में Larry page और sergey Brin ने मिलकर बनाया है।
गूगल मैप्स एक ऐसा अप्प्स है जिसके आनेे से कहीं
भी आने जाने बहुत आसान हो गया किसी भो गली में किसी भी देश मे किसी और से रास्ता पूछने की जरूरत नही हैं कहाँ कितना ट्रैफिक है कितना रास्ते भीड़ है कौन सा रास्ता खाली है सब यहाँ वसे जान सकते है ।
गूगल मैप्स को 14 जून 2006 में गूगल ने बनाया है।
एंड्रॉयड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लिनेक्स से संबंधित है, जिसको पहले डिजिटल कैमरा के लिए बनाया गया था , जिसे एंड्रॉइड inc को andy rubin ने 2003 में बनाया बाद में गूगल ने 2005 में उसे खरीद लिये।। और फिर गूगल इसे टेलीविजन, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और बहुत से मशीनो में जोड़ा है। और आज एंड्रॉयड अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली os है, और एंड्रॉयड मोबाइल पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।।
और आज के समय मे गूगल एंड्रॉइड ने अपने एंड्रॉइड 10 आ चुका है और अभी एंड्रॉइड 11 आने वाला हैं।
गूगल प्ले स्टोर वह सर्विस है जो तो एक नया रिकॉर्ड बनाया है जहाँ पर जाके हम मुफ्त में बहुत सारे मोबाइल एप्पलीकेशन गेम्स,सभी प्रकार के अप्प्स यहाँ पर हमें मुफ्त में मिल जाता है
और सभी अप्प्स की पूरी ध्यान रखता है जिसे किसी भी उपयोगकर्ता को कोई नुकसान ना हो।
गूगल play स्टोर सर्विसेज 22 अक्टूबर 2008 को गूगल के द्वारा बनाया गया है।
गूगल ने सभी उपयोगकर्ता की ध्यान में रखते हुए ,ऑफिस वर्क को ध्यान में रखते हुये ,
google doc., जो डॉक्युमेंट बनाने कोई भी रिकॉर्ड टाइप करने और बनाने के लिए ।
Google sheet को कैलकुलेशन से संबंधित काम करने के लिए।
google slide presentation बनाने के लिए,
google drive, और ड्राइव सभी आपके फ़ाइल को सुरक्षित रखने और अपने मोबाइल से उसे एक्सेस करने की सुविधा देता हैं।
google cloud जो हमारे डेटा को नेटवर्क के माध्यम से सुरक्षित रहने और चलाने की सुविधा देता है इसका निर्माण करके ऑनलाइन कार्यों को बहुत आसान बना दिए है।
Google ऑफिस work सॉफ्टवेयर doc sheet एंड slide 9मार्च 2006 में गूगल के द्वारा बनाया गया है।
गूगल ड्राइव को 24 मार्च 2012 को बनाया गया है।
Comments
Post a Comment